दुनियाँ चले ना श्रीराम के बिना,

रामजी चले ना हनुमान के बिना …..३

जब से रामायण पढ ली है एक बात मैने समझ ली हैं,

रावण मरे ना श्रीराम के बिना लंका जले ना हनुमान के बिना…….दुनियाँ चले ना..

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था कौन बूटी लाने के काबिल था

लक्ष्मण बचे ना श्रीराम के बिना बूटी मिले ना हनुमान के बिना…….दुनियाँ चले ना..

सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो

वापस मिले ना श्री राम के बिना पता चले ना हनुमान के बिना…….दुनियाँ चले ना..

बैठे सिहांसन पे श्रीराम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी

मुक्ती मिले ना श्रीराम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना…….दुनियाँ चले ना..

दुनियाँ चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना …..३

यह ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहि नाच नचायो .

About the author

admin

Leave a Comment

error: Content is protected !!