Crassula Plant :

आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी पौधे के बारे में बताएँगे जो चुंबक की तरह पैसे को अपनी तरफ खींचता है। इस चमत्कारी और करिश्माई पौधे (Crassula Plant) को घर में लगाते ही धन आपके घर की ओर खिंचा चला आएगा।

धन-प्राप्ति के नए-नए अवसर मिलने लगेंगे। पैसों की बरसात होने लगेगी। इसके अलावा यदि आपके घर में पैसा आता तो बहुत है लेकिन रुकता नहीं है तो वह भी रुकने लगेगा।

क्रासुला के चमत्कारी उपाय (Crassula ke chamatkari upay)

यह सुनकर आपको अजीब सा जरूर लग रहा होगा लेकिन मैं आपको बता दूँ कि लगभग एक साल पहले मैंने अपने एक मित्र की राय पर यह पौधा (Crassula Ovata) अपने घर में लगाया था।

एक साल के अन्दर ही मेरी पत्नी को सरकारी नौकरी (Government Job) मिल गयी और मेरा बिज़नेस भी ठीक-ठाक चलने लगा। अब यह इस पौधे  का चमत्कार था या कुछ और, कह नहीं सकता।

Crassula Ovata

वैसे तो धन-प्राप्ति के लिए मेहनत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन हमें सफलता नहीं मिलती है और घर में हमेशा तंगहाली बनी ही रहती है।

इसके अलावा कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घर में पैसा तो बहुत आता है लेकिन रुकता नहीं है। मित्रों इसका कारण वास्तु-दोष (Vastu Dosh) भी हो सकता है जिसे दूर करने के कई उपाय हैं।

क्रासुला प्लांट हिंदी में (Crassula Plant in Hindi)

 जिस प्रकार भारत में धन-प्राप्ति और समृद्धि के लिए घर में मनी प्लांट (Money Plant) का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी प्रकार फेंग शुई (Feng Shui) में एक विशेष प्रकार के पौधे (Crassula Plant) का प्रयोग किया जाता है, जिसे लगाते ही धन स्वतः ही आपके घर की ओर खिंचा चला आएगा और आपको धन-प्राप्ति के नए-नए अवसर मिलने लगेंगे। आपको बता दें कि फेंग शुई (Feng Shui) वास्तविकता में भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का ही चीनी रूपांतरण है। तो आइए जानते हैं उस जादुई पौधे (Crassula Ovata) के वारे में जिसके वारे में हम बात कर रहे हैं।

Read Out More Article कालसर्प दोष – Kalsarpa Dosh

क्रासुला का पौधा कैसा होता है (Crassula ka paudha kaisa hota hai)

Crassula Plant Hindi Name :

इस पौधे का नाम है क्रासुला (Crassula Plant Hindi Name)। इसका पूरा नाम है क्रासुला ओवाटा (Crassula Ovata) जिसे जेड ट्री (Jade Tree), फ्रेंडशिप ट्री (Friendship Tree), लकी ट्री (Lucky Tree) और मनी ट्री (Money Tree) के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे की पत्तियाँ मोटी और चिकनी होती हैं जिनका रंग गहरा हरा होता है। यह दक्षिण अफ्रीका का देशी पौधा है जो घरेलू पौधे  के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है। सही वातावरण में यह  बसंत-ऋतु के आरम्भ में तारेनुमा छोटे सफ़ेद या गुलाबी फूलों को जन्म देते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं।

क्रासुला के पौधे की देखभाल (Crassula Plant Care)

जहाँ तक देखभाल की बात है तो मनी प्लांट (Money Plant) की तरह इस पौधे (Crassula Plant) के लिए भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप 2 – 3 दिन बाद भी इसे  पानी देंगे तो यह सूखेगा नहीं। क्रासुला घर के भीतर छाँव में भी पनप सकता है। यह पौधा अधिक जगह भी नहीं लेता है। आप इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते हैं।

क्रासुला प्लांट के फायदे (Crassula Plant Benefits):

अब अगर धन-प्राप्ति की बात करें तो फेंग शुई (Feng Shui) के अनुसार यह पौधा (Crassula Ovata) अच्छी ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। इस पौधे  को घर के प्रवेश द्वार के पास ही दाहिनी ओर लगाएँ, जहाँ कुछ ही दिनों में यह पौधा अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। घर में रख देने मात्र से ही यह  पैसे को अपनी ओर खींचता है। इस पौधे को लगाने से पैसे के साथ-साथ घर में हर तरह की सुख-शांति भी बरक़रार रहेगी।

इस पौधे में कैन से बीमारी होती है

वैसे तो Crassula के पौधे में कम कीड़े लगते है, पर जो आमतौर पर कीड़े लगते हैं वो हैं cotton bud, Mealybug (एक तरह को छोटा सफ़ेद कीड़ा) और spider mites लगते हैं |

Like Our Facebook Page – Bhakti Sadhana

About the author

admin

Leave a Comment

error: Content is protected !!